बचपन में एक पेड़ था
जाने क्या नाम
जिसके बीज कांटेदार होते थे
याद है?
कपड़ों से चिपक जाते थे, और
निकालने की कोशिश करो तो
उँगलियों में चुभते थे
कुछ घटनाएं भी ऐसी होती हैं
हमारी सोच की पकड़ में
आ नहीं पाती हैं
चुभती हैं
जाने क्या नाम
जिसके बीज कांटेदार होते थे
याद है?
कपड़ों से चिपक जाते थे, और
निकालने की कोशिश करो तो
उँगलियों में चुभते थे
कुछ घटनाएं भी ऐसी होती हैं
हमारी सोच की पकड़ में
आ नहीं पाती हैं
चुभती हैं
No comments:
Post a Comment