8th of December (in 1980) was also the day when the light called Lennon was extinguished by a whimsical mad man.
So here's a hindi translation of his dream of world peace- Imagine. If you can sing and play a little, have a go at it. Just share the credits sil' vous plait.
सोचो ग़र स्वर्ग न हो
सोच के तो देखो ना
ना हो कोई नरक भी
बस ऊपर खुला आसमां
सोचो तो सारी दुनिया
जिये बस आज के लिए...
सोचो ग़र मुल्क़ नहीं हों
इतना मुश्किल भी तो नहीं
मारने मरने के बहाने
ये सारे मज़हब भी नहीं
सोचो तो सारी दुनिया
चैन से मिल के रहे...
मत समझो मुझको दीवाना
ऐसा मैं अकेला तो नहीं
जिस दिन तुम देखोगे ये सपना
सारी दुनिया हमारी होगी...
सोचो ग़र हो न जायदादें
सोच भी पाओगे क्या
लालच और भूख से परे
हो इंसानी भाईचारा
सोचो दुनिया की ये दौलत
हो सबके ही वास्ते
So here's a hindi translation of his dream of world peace- Imagine. If you can sing and play a little, have a go at it. Just share the credits sil' vous plait.
सोचो ग़र स्वर्ग न हो
सोच के तो देखो ना
ना हो कोई नरक भी
बस ऊपर खुला आसमां
सोचो तो सारी दुनिया
जिये बस आज के लिए...
सोचो ग़र मुल्क़ नहीं हों
इतना मुश्किल भी तो नहीं
मारने मरने के बहाने
ये सारे मज़हब भी नहीं
सोचो तो सारी दुनिया
चैन से मिल के रहे...
मत समझो मुझको दीवाना
ऐसा मैं अकेला तो नहीं
जिस दिन तुम देखोगे ये सपना
सारी दुनिया हमारी होगी...
सोचो ग़र हो न जायदादें
सोच भी पाओगे क्या
लालच और भूख से परे
हो इंसानी भाईचारा
सोचो दुनिया की ये दौलत
हो सबके ही वास्ते
No comments:
Post a Comment