10.10.16

नवदुर्गा

Day 1

हवनकुंड में हुयी सती
फिर जन्मी वो पार्वती
हुयी पुनः शिव की वामा
गणेश-कार्तिकेय की माँ
एक हाथ में लिए त्रिशूल
और दूसरे पद्म-फूल
वृषारूढा नंदी-सवार
साक्षात शक्ति-अवतार
चन्द्रमा से भाल पर
अर्ध चंद्रिका डाल कर
नवदुर्गा का पहला रूप
माता प्रकृति-स्वरुप

मूलाधार चक्र की स्वामिनी
माँ शैलपुत्री भवानी

This one for Mother Nature.


Day 2

पार्वती ने शिव को देखा
सती-जन्म स्मरण हो आया
शिव को पाने शिव में खोने
पार्वती चली शक्ति होने
शिव तो ठहरे घोर अघोरी
कामातीत वो आदियोगी
श्वेताम्बर धर हुई तपस्विनी
नाम धरा फिर ब्रह्मचारिणी
एक हाथ रुद्राक्ष की माला
दूजे लिया कमंडल प्याला
पर्ण भोज तज क्षीणकाय हो
उमा अपर्णा कहलाई वो
तन मन की सारी सुध त्यागी
शिव-सम वो भी हुयी विरागी

स्वाधिष्ठान चक्र की स्वामिनी
माँ ब्रह्मचारिणी

This one for shunning the material world to seek the infinite spirit.


Day 3

शिव ने तज कर घोर तपस्या
पार्वती को हिया लगाया
शिव ले कर फिर चले बाराती
भूत पिशाच औघड़ सन्यासी
शिव-रूपम विकराल देख कर
गौरा की माँ खाई चक्कर
चंद्रघंटा रूप बना कर
भाल पर चन्द्रमा बिठा कर
पार्वती ने शिव को मनाया
शिव ने सौम्य रूप सजाया
अष्टभुजा है रूप तीसरा
अभया-मुद्रा सिन्हारूढा
रौद्ररूप में जब ये आये
चंडी चामुण्डा कहलाए

नाभि-स्थित मणिपुर चक्र की स्वामिनी
माँ चंद्रघंटा/चंद्रखंडा

This one for her powers of persuasion that are more than a match for Shiva.


Day 4

स्व-ऊष्मा ब्रह्माण्ड बनाया
इसी तेज से सूर्य जलाया
वाम नेत्र जन्मी महाकाली
वीभत्सा श्यामा विकराली
दायें नेत्र से धवल शारदा
शांतस्वरूपा श्वेताम्बरा
तीसरे नेत्र जन्मी महालक्ष्मी
ऐश्वर्या वह ज्वालारूपी
फिर इनसे जन्मे त्रिदेव
ब्रह्मा विष्णु महादेव
आदि शक्ति वह जीवन ऊर्जा
बीजस्वरुप अनंत सृष्टि का
प्रथमगर्भा आद्या माता का
चतुर्रूप कूष्मांडा कहाता

अनाहत चक्र की स्वामिनी
माँ कूष्मांडा

This one for the beginning of the beginning, the mother prime.


Day 5

कार्तिकेय को जन्म दिया
सौम्य वत्सला रूप धरा
दुग्ध धवल स्वर्णिम काया
दूजा नाम हुआ गौरा
पुत्र स्कंद को गोद लिए
बैठी वो पद्मासना
मंद स्मिति ममतामयी
मातरूप सहजप्रसना
तीन नेत्र और चार भुजा
वाहन सिंह अभय मुद्रा
दो हाथों में पद्म पुष्प
एक में पुत्र एक वरदा
कालिदास की इष्टदेवी
अग्निरूपा आदिमाता

विशुद्ध चक्र की स्वामिनी
माँ स्कंदमाता

This one for the tender yet fierce love of the mother for her infant.


Day 6

त्रिमूर्ति के रौद्र से उपजा
महाउग्र रूप देवी का
तीन नेत्र अट्ठारह भुजा
दिव्यास्त्रों से सुसज्जिता
शिव त्रिशूल चक्र विष्णु
सूर्य बाण पवन धनुषा
इंद्रदेव से वज्र लिया
और कुबेर से ली गदा
वरुण शंख अग्नि भाला
ब्रह्मा की कमंडल माला
काल ने दी तलवार ढाल
विश्वकर्मा परशु विशाल
चली युद्ध को फिर चामुंडी
सिंहारूढ़ प्रचण्ड रणचंडी
चंड मुंड रक्तबीज संहारे
सारे विकट असुर भी हारे
महिषासुर से युद्ध रचाया
भैंसा रूप में मार गिराया
गोपियों की वह आराध्या
कात्यायनी कुमारी कन्या

तीसरे नेत्र स्थित अज्ञ चक्र की स्वामिनी
माँ कात्यायनी

This one for the avenger and the slayer of bullies.


Day 7

घने अन्धकार सी काली
कुंजलकेश घोर विकराली
भय के भूत पिशाच संहारे
महाप्रलय का रूप जो धारे
गले दामिनी चमके माला
श्वास निश्वास में दहके ज्वाला
तीन नेत्र विद्युत से स्फुरित
चार भुजा ले हुयी अवतरित
रक्तबीज को जिसने हराया
रक्त धरा न छूने पाया
खडग वज्र हाथ में धारी
गर्दभ वाहन करे सवारी
अभया भय को करे निवारी
तभी कहलाती शुभंकारी

सहस्त्रार चक्र की स्वामिनी
माँ कालरात्रि

This one for putting fear in the heart of fear itself


Day 8

शिव को साधे ब्रह्मचारिणी
भूखी प्यासी हो तपस्विनी
तप में बरसों तन को गलाया
कोमल गात मलिन हो आया
शिव ने तब गंगा जल लेकर
साफ़ करी उमा की काया
गौर वर्ण फिर दीप्यमान हो
शंख, चंद्र, कुंदपुष्प समान वो
श्वेताभूषण श्वेत वस्त्र धर
डमरू और त्रिशूल अस्त्र धर
श्वेत वृषभ की करे सवारी
सुखद बाल कन्या छवि धारी
शांत सौम्य पवित्र स्वरुप
दोषहीन परिपूर्ण ये रूप

सहस्त्रार चक्र की स्वामिनी
माँ महागौरी

This one for attaining perfection of body and spirit.


Day 9

पराशक्ति वह थी अशरीरी
शिव से ब्रह्मा रचे मैथुनी
सृष्टिरूप यह पूर्ण जागृत
द्वैत हुआ अद्वैत समाहित
शिव ने अष्टसिद्धि को साधा
आधी शक्ति और शिव आधा
पूर्णसिद्ध शिव नया रूप धर
तब कहलाये अर्धनारीश्वर
सौम्या आसनरूढ़ कमल पर
पूजें यक्ष गन्धर्व देवासुर
कमल चक्र और शंख गदाधर
पूर्ण मनोरथ जो मांगे वर
नवरात्रों का हुआ समापन
इति नवदुर्गा रूप का वर्णन

मातृ शक्ति, प्रजनन शक्ति का सम्पूर्ण रूप
माँ सिद्धिदात्री

This one for the union and the manifestation of the metaphysical to create the physical world.

No comments: