वाह री मेरी किताब
दाद देनी पड़ेगी साब
तुझे पढ़ना है मेरा काम
नहीं पढूँगा तो होगा काम-तमाम
अकबर से ले के महाराणा प्रताप
सब हैं इस में जनाब
मेरी प्यारी किताब
ओ रे मेरी किताब
दाद देनी पड़ेगी साब
मेरे दोस्त हो सकते हैं बुरे
कुछ थोड़े, कुछ पूरे
लेकिन तुम नहीं हो सकती खराब
बोलने दो सबको अनाप-शनाप
मेरी प्यारी किताब
दाद देनी पड़ेगी साब
तुझे पढ़ना है मेरा काम
नहीं पढूँगा तो होगा काम-तमाम
अकबर से ले के महाराणा प्रताप
सब हैं इस में जनाब
मेरी प्यारी किताब
ओ रे मेरी किताब
दाद देनी पड़ेगी साब
मेरे दोस्त हो सकते हैं बुरे
कुछ थोड़े, कुछ पूरे
लेकिन तुम नहीं हो सकती खराब
बोलने दो सबको अनाप-शनाप
मेरी प्यारी किताब
- मृत्यंजय भट्ट, 8 वर्षीय
No comments:
Post a Comment