एक त्योहार
जिसका नाम है होली
आ गयी अपनी होली प्यारी
यही है सबकी बोली
एक त्योहार
जिसका नाम है होली
लो बच्चों की आ गयी टोली
बन्दूक नहीं, ले पिचकारी
जिस से निकले पानी की गोली
एक त्योहार
जिसका नाम है होली
भीगने को हो जाओ तैयार
देना है दूसरों को उपहार
सब बन जाओ हमजोली
जिसका नाम है होली
आ गयी अपनी होली प्यारी
यही है सबकी बोली
एक त्योहार
जिसका नाम है होली
लो बच्चों की आ गयी टोली
बन्दूक नहीं, ले पिचकारी
जिस से निकले पानी की गोली
एक त्योहार
जिसका नाम है होली
भीगने को हो जाओ तैयार
देना है दूसरों को उपहार
सब बन जाओ हमजोली
एक त्योहार
जिसका नाम है होली
आ गयी अपनी होली प्यारी
यही है सबकी बोली
- मृत्यंजय भट्ट, 8 वर्षीय
जिसका नाम है होली
आ गयी अपनी होली प्यारी
यही है सबकी बोली
- मृत्यंजय भट्ट, 8 वर्षीय
No comments:
Post a Comment