या तो अहसास को पत्थर कर दे
या मेरे लफ्ज़ को नश्तर कर दे
या तो अम्बर को मेरी छत कर दे
या तो रस्ते पे मेरा घर कर दे
***
हाथ में ले छुरा, ज़ुबाँ पे बिस्मिल्ला
धार को तेज़ कर, वार भी तेज़ कर
या मेरे लफ्ज़ को नश्तर कर दे
या तो अम्बर को मेरी छत कर दे
या तो रस्ते पे मेरा घर कर दे
***
हाथ में ले छुरा, ज़ुबाँ पे बिस्मिल्ला
धार को तेज़ कर, वार भी तेज़ कर
No comments:
Post a Comment