यूँ तो हम शायर बड़े नाकाम होते हैं
पर तेरे कुछ काम आ जाएँ तो अच्छा है
Although we poets are often useless
Still I hope to be of some use to you
***
सच्ची, पैरों के कान होते हैं
औ' सड़क खूब बड़बड़ाती हैं
'Tis true, the feet have ears
And the roads do blabber an awful lot
***
कदमों में उसके दरीचा है हरे खेतों का
एक पहाड़ों का समंदर सा भी है जिधर देखो
और उसके दरम्यान ज़जीरा है ग़ज़ल का क़िब्ला
नाम रौंदा है उस शहर का, मैं गया था वहां
A carpet of green fields lay at it's feet
A sea of mountains all around
And in the midst, an island of poetry
The town of Ronda, yes, I was there
***
बड़ा अजीब ही मिज़ाज है दरख्तों का
कहते कुछ भी नहीं बस हाथ खड़े कर देवें
Don't the trees have a strange way
They just raise their hands and keep their silence
पर तेरे कुछ काम आ जाएँ तो अच्छा है
Although we poets are often useless
Still I hope to be of some use to you
***
सच्ची, पैरों के कान होते हैं
औ' सड़क खूब बड़बड़ाती हैं
'Tis true, the feet have ears
And the roads do blabber an awful lot
***
कदमों में उसके दरीचा है हरे खेतों का
एक पहाड़ों का समंदर सा भी है जिधर देखो
और उसके दरम्यान ज़जीरा है ग़ज़ल का क़िब्ला
नाम रौंदा है उस शहर का, मैं गया था वहां
A carpet of green fields lay at it's feet
A sea of mountains all around
And in the midst, an island of poetry
The town of Ronda, yes, I was there
***
बड़ा अजीब ही मिज़ाज है दरख्तों का
कहते कुछ भी नहीं बस हाथ खड़े कर देवें
Don't the trees have a strange way
They just raise their hands and keep their silence
No comments:
Post a Comment