भला रुई के मशक भी बनाता है कोई
हवाओं को बादल ऐसे थमाता है कोई
ये बुढ़ऊ पहाड़ न, सठिया गया है
***
वो जो शख्स ईद का चाँद है
उसे आज तो मिलना होगा
हवाओं को बादल ऐसे थमाता है कोई
ये बुढ़ऊ पहाड़ न, सठिया गया है
***
वो जो शख्स ईद का चाँद है
उसे आज तो मिलना होगा
No comments:
Post a Comment