19.1.15

लव चारजर

मेरी नस नस में बिजली कौंधे
और पोर पोर में बल्ब जले
तेरा प्रीतकरंट है बड़ा कारगर
यू आर माय लव चारजर

आय स्टॉप फिर लव स्टॉप
फिर यू स्टॉप टू मच स्टॉप
मेरा तार ये भेजो तुरंत तारघर
यू आर माय लव चारजर

बड़ा स्पाइडरमैन बणा घूमे था
बातों के जाले बूणे था
अब छोरो दीखे पीटर पार्कर
यू आर माय लव चारजर

कभी झींगुर सा जो बोले था
अब शोर मचाये इंजन सा
मेरा दिल लेकर तूने किया लार्जर
यू आर माय लव चारजर

डूबे तो हम थे पहले भी
इस प्यार के डीप समंदर में
पर अब पानी है सर के ऊपर
यू आर माय लव चारजर

‪#‎मन्नूमेंटल‬

No comments: