रकसैक में फेंकें दो टीशर्ट
दो बर्मूडा, कुछ अदद अंडरवियर
अभी बस स्टैंड पर जायें
किसी भी बस में बैठ
कोई अनजान शहर घूम आयें
थोड़ा सा चू हो जायें
चौथी बार फिर मन में ठानें
ढूँढें एक अदद टीचर
एक सेकंडहैण्ड गिटार
चालीस की अधपकी उम्र में
उसे टिंग टिंग बजाएं
थोड़ा सा चू हो जायें
गर्लफ्रेंड गयी वापस उसके घर
आपको बस इतना कह कर
आप तो मेरे रिबाउंड थे दिलवर
फेविकोल से दिल चिपका कर
किसी नई भोली सूरत को दे आयें
थोड़ा सा चू हो जायें
डिग्री भूल चुनें मन माफिक काम
नौकरी को मार लात, करें फ्रीलांसिंग
हिसाब किताब न समझ आये
फिर भी अपना धंधा जमायें
घर वालों की गालियाँ खाएं
थोड़ा सा चू हो जायें
दो बर्मूडा, कुछ अदद अंडरवियर
अभी बस स्टैंड पर जायें
किसी भी बस में बैठ
कोई अनजान शहर घूम आयें
थोड़ा सा चू हो जायें
चौथी बार फिर मन में ठानें
ढूँढें एक अदद टीचर
एक सेकंडहैण्ड गिटार
चालीस की अधपकी उम्र में
उसे टिंग टिंग बजाएं
थोड़ा सा चू हो जायें
गर्लफ्रेंड गयी वापस उसके घर
आपको बस इतना कह कर
आप तो मेरे रिबाउंड थे दिलवर
फेविकोल से दिल चिपका कर
किसी नई भोली सूरत को दे आयें
थोड़ा सा चू हो जायें
डिग्री भूल चुनें मन माफिक काम
नौकरी को मार लात, करें फ्रीलांसिंग
हिसाब किताब न समझ आये
फिर भी अपना धंधा जमायें
घर वालों की गालियाँ खाएं
थोड़ा सा चू हो जायें
No comments:
Post a Comment