देखो
25 साल हो गए
हमारे रिश्ते के
कुछेक बाल भी
चांदी के हो गए
कहीं इसी लिए तो
नहीं कहते इसे
सिल्वर जुबली?
या शायद इसलिए
कि 25 बरस पहले
जो बीज बोये थे
आज वो बेल भी
चाँद छूने लगी है
हमसे भी ऊंचे हो रहे हैं
हमारी आँखों के तारे
25 साल से हम
सींचते थे ना
दिल की ज़मीन
प्यार नाम के छोटे दायरे में
अब समाता नहीं ये रिश्ता
पक गया है
25 सालों में हम
क्या क्या न हुए
प्रेमी माता पिता
पर मेरा favourite पता है क्या है?
दोस्ती
जो इस 25 साल लंबे सफ़र में
साया बन कर साथ चली है
No comments:
Post a Comment